-
Rekha and Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन उनके चर्चे कभी कम नहीं होते। रेखा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसे यंग जेनरेशन भी फॉलो करती है। रेखा का नाम आते ही अमिताभ बच्चन का नाम भी जरूर आता है। रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी स्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन चर्चा में रही थी। आज भी लोग रेखा और अमिताभ की अधूरी प्रेम कहानी को जानने के लिए बेताब रहते हैं। रेखा ने एक इंटरव्यू में अपने और अमिताभ के बीच के संबंध के बारे में बात की थी। (Photo: Bhanurekha/ Instagram)
-
रेखा ने टॉक शो ‘रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल’में बताया था कि अमिताभ खूबियों का खजाना हैं। ईश्वर ने उन्हें एक ऐसा बंदा बनाया है, जिसके अंदर अधिकतम क्वॉलिटी है। (Photo: Bhanurekha/ Instagram)
-
अमिताभ बच्चन और खुद के बारे में बात करते हुए रेखा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन से वह एक मां, बेटी, दोस्त और दुनिया भर में जितने भी तरह के प्यार होते हैं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हैं। (Photo: Bhanurekha/ Instagram)
-
हालांकि, रेखा ने यह साफ कहा था कि, अमिताभ बच्चन और उनकी न तो कभी पर्सनल मुलाकात हुई है और न ही दोनों के बीच कभी निजी स्तर पर बात हुई। (Photo: You Tube)
-
रेखा ने कहा था कि, अमिताभ बच्चन ने उनसे डायलॉग के अलावा कभी भी पर्सनल बात नहीं की। फिल्म के सेट से अलग केवल अवॉर्ड फंक्शन में ही उनसे मुलाकात होती थी।(Photo: You Tube)
